लखनऊ, सितम्बर 22 -- मलिहाबाद के टिकरी खुर्द से लापता कैब चालक का कंकालनुमा शव एक महीने बाद रविवार को चिनहट इलाके में बाराबंकी जनपद की सीमा से बरामद हुआ है। उसकी गुमशुदगी दर्जकर पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है। मलिहाबाद के टिकरीखुर्द गांव निवासी 35 वर्षीय सर्वेश कैब चालक था। उसके पिता रामचंद्र यादव के मुताबिक 20 अगस्त दोपहर करीब एक बजे लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र से चार लोगों ने सर्वेश को फोन कर कही जाने के लिये कैब बुक की थी। उसके बाद सर्वेश उसी समय कार लेकर निकल गया था। तब से उसके फोन पर भी कोई संपर्क नहीं हो पाया था और न ही उसकी कोई जानकारी ही मिली थी। मामले में सर्वेश की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। 22 अगस्त को सर्वेश की कार बाराबंकी रोड पर पु...