मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ। लोहियानगर के काजीपुर निवासी 30 वर्षीय गजेन्द्र संदिग्ध हालात में लापता हैं। परिजनों ने गजेंद्र को तलाश करने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान करते हुए क्षेत्र में पोस्टर लगाए हैं। बताया गया है कि गजेंद्र दस दिन से लापता हैं। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। लोहियानगर इंस्पेक्टर विष्णु कुमार का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है। जल्द युवक को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...