फतेहपुर, नवम्बर 22 -- बहुआ। ललौली थाना क्षेत्र के तपनी गांव में शनिवार लापता किसान का शव उसके ही नलकूप के पीछे बाग में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। 50 वर्षीय अरविंद उर्फ लाला पांडेय शुक्रवार शाम घर से निकले थे और वापस नहीं लौटा। परिजन तलाश में जुटे रहे। शनिवार शाम उसका शव ट्यूबवेल के पीछे स्थित बाग में काले गमछे से फांसी पर लटका पाया गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुत्र गोलू और पत्नी रश्मि का रो रोकर हाल बेहाल है। थाना प्रभारी एसबी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...