मेरठ, जून 4 -- मेरठ। सदर बाजार से संदिग्ध हालात में लापता हुआ किशोर मंगलवार तड़के खुद लौट आया। पुलिस पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह पढ़ना नहीं चाहता और परिवार उस पर दबाव बनाता है। सीओ ने भी किशोर के बयान दर्ज किए हैं। एक सरकारी विभाग में तैनात कर्मचारी का 17 वर्षीय बेटा सोमवार सुबह अपनी मां को उनके स्कूल छोड़ने निकला। मां को छोड़ने के बाद वह घर नहीं आया और लापता हो गया। परिवार के पास किशोर के मोबाइल फोन से अपहरण के मैसेज आने शुरू हो गए। पुलिस की दो टीमों को लगाया गया। मंगलवार सुबह तीन बजे तक खुद एसएचओ सदर बाजार किशोर को ढूंढते रहे। अचानक किशोर के परिवार का फोन आया और उसके लौटने की जानकारी दी। बताया गया कि वह स्कूटी लेकर सरधना रोड पर भटकता रहा। फिर औघड़नाथ मंदिर की तरफ आ गया और वहां से फ्री वाईफाई से मैसेज करता रहा। सीओ संतोष कुमार सिंह न...