जहानाबाद, जून 30 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के भूपत बिगहा गांव से लापता किशोर को 24 घंटे के अंदर खोज कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। सदर थाना अध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि भूपत बिगहा के अजय मोची का पुत्र सुबोध कुमार 28 जून से लापता था। परिजनों ने गुम होने की सूचना पुलिस को दी उसके बाद पुलिस टीम को भेज कर पटना से बरामद किया गया है एवं परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ दो दिन पहले सेवानिवृत शिक्षक राम सकल सिंह के पुत्र योगेश चंद्र लापता हो गए थे। सूचना के बाद सदर थानाध्यक्ष के द्वारा पूरी जांच की गई एवं पुलिस टीम भेज कर पटना से योगेश चंद्र को बरामद किया गया है। सदर थानाध्यक्ष के द्वारा गुम हुए दो लोगों को प्राथमिकता के आधार पर ढूंढ कर परिजन को सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...