गोंडा, जुलाई 9 -- परसपुर, संवाददाता। क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के गांव कड़रू से मंगलवार की शाम घर से रहस्यमय ढंग लापता हुए सोलह वर्षीय किशोर कृष्णा सिंह को पुलिस ने आपरेशन स्माइल के तहत महज चार घंटे में खोज निकाला। थाने पर पुलिस ने बरामद किशोर को जब सुपुर्द किया तो परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। किशोर के माता डाली सिंह व पिता संजय सिंह समेत घर के सदस्यों ने पुलिस की इस पहल पर इंस्पेक्टर शरदेन्दु कुमार पाण्डेय को थैंक्यू कहा। कड़रू गांव से कृष्णा सिंह मंगलवार की शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे साईकिल लेकर घर से गांव की ओर दूध लेने के लिए निकला था। फिर देर रात तक वापस घर नहीं। मां की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की खोजबीन शुरू की। विधायक के गांव का मामला होने के नाते देर रात तक सीओ विनय कुमार सिंह व इंस्पेक्टर शरदेन्दु पाण्डेय ने ग...