बाराबंकी, मई 18 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव में शनिवार की रात्रि घर से लापता हुए किशोर को ढूंढकर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया। इस गांव के गया प्रसाद ने शनिवार की देर रात थाना हैदरगढ पर सूचना दी कि मानसिक रूप से विक्षिप्त उनका बेटा रिंकू 17 वर्ष घर से बिना बताये कही चला गया है। यह किशोर आधी रात को थाना सुबेहा क्षेत्र में सड़वा गांव के किनारे नहर की पटरी पर पुलिस को मिला। पुलिस ने किशोर को परिजनों के हवाले कर दिया। बेटे को पाकर परिजन खुश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...