कौशाम्बी, सितम्बर 12 -- सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लापता किशोर को पुलिस ने एक घंटे में ढूंढ निकाला। साढ़ो गांव निवासी दयाराम मौर्य ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर दी थी। बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा रामजी संदिग्ध दशा में गायब हो गया है। अनहोनी की आशंका भी जाहिर की थी। सैनी कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की। सिराथू चौकी प्रभारी रामबाबू गुप्ता बाजार में भ्रमण पर थे। इसी दौरान रामजी एक दुकान में बैठा दिखाई पड़ा। हुलिया देखकर पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। रामजी को उसके बड़े भाई दीपचंद्र मौर्य को सुपुर्द कर दिया गया है। सैनी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक घंटे के भीतर गुमशुदा को खोज लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...