गोंडा, जुलाई 14 -- अलावल देवरिया (गोंडा)। कोतवाली देहात के सालपुर चौकी अन्तर्गत सिसई टिकरिया में 14 वर्षीय किशोर का सोमवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाया है। वह शनिवार दोपहर गांव के बाहर से एकाएक लापता हो गया। रविवार को परिजनों ने सालपुर पुलिस चौकी पर गायब होने की सूचना दी थी। सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे किशोर का शव गांव से बाहर एक गन्ने के खेत में मिला है। परिजनों की सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। किशोर की मां सालिया ने बताया कि मेरा 14 वर्षीय बेटा विशाल शनिवार को गांव में स्थित मदरसा में पढ़ने गया था। सुबह करीब 11:00 बजे लौटकर घर आया और खाना खाने के बाद घर से थोड़ी ही दूर बाहर पेड़ के नीचे बच्चों के साथ खेलने लगा। वहीं से अचानक गायब हो गया...