गोड्डा, नवम्बर 20 -- मेहरमा, एक संवाददाता । थाना क्षेत्रांतर्गत मैनाचक गांव से बीते मंगलवार की दोपहर घर से लापता 13 वर्षीय किशोर अबुजर का शव बुधवार की सुबह घर के सामने स्थित पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ। सुबह सवेरे जब पड़ोसियों की नजर पानी के सतह पर तैरते शव पर पड़ी तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर किशोर के स्वजन भी पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से शव को गड्ढे से बाहर निकाल गया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर,पुअनि राज किशोर शर्मा, ब्रह्मा सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं उसका पंचनामा तैयार किया। परिवार वालों ने अंत्यपरीक्षण कराने से इंकार कर दिया। बताया कि किशोर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह बोल भी नहीं पाता था। मंगलवार की दोपहर वह घर से निकला था। जो वापस नहीं लौटा। बुधवार की सुबह घर के सामने ...