पीलीभीत, मार्च 14 -- पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बिथरा निवासी 16 वर्षीय पूरनलाल पुत्र राम बहादुर 10 मार्च को अपने घर से लापता हो गया था। परिजनों की तहरीर पर 12 मार्च को थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को उसका शव थाना न्यूरिया क्षेत्र के मदरिया पुल के समीप क्षतविक्षत अवस्था में पड़ा मिला। उसके हाथ और पैर कटे हुए थे। सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पांडे, एएसपी विक्रम दहिया, सीओ सदर विधिभूषण मौर्य नूरिया पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन अभी हत्याकांड को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। एसपी अविनाश पांडे ने बताया गुमशुदगी के मुकदमे को हत्या की धाराओं में तरमीम किया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है,जल्द वर्कआउट कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...