देहरादून, दिसम्बर 28 -- रुड़की। सप्ताहभर पहले क्षेत्र से लापता किशोरी को पुलिस ने राजस्थान से उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया जबकि युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति ने थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया था कि एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी करते हुए किशोरी को उसके प्रेमी के साथ राजस्थान से बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया जबकि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्...