श्रावस्ती, सितम्बर 14 -- गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी शनिवार देर शाम करीब आठ बजे अपनी छोटी बहन के साथ घर से बाहर निकली थी। कुछ देर बाद उसकी छोटी बहन वापस घर में चली गई। लेकिन किशोरी काफी देर तक घर में नहीं लौटी। परिजनों ने बाहर आकर देखा तो किशोरी वहां नहीं थी। परिजन तलाश करने लगे लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। अपहरण की आशंका जताते हुए परिजन गिरंट थाना पहुंचे और तहरीर देकर तलाश की मांग की। थाने की पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम को एलर्ट किया गया। पुलिस की सक्रियता से किशोरी को रविवार शाम करीब तीन बजे पड़ोसी के खाली पड़े मकाने से बरामद कर लिया गया। गिरंट थाना प्रभारी अंकुर वर्मा ने बताया कि लड़की का चिकित्सीय परीक्षण व 164 का बयान होगा। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...