रुद्रपुर, मार्च 26 -- खटीमा, संवाददाता। पंद्रह दिन से लापता किशोरी को झनकईया पुलिस ने यूपी से एक युवक के कब्जे से बरामद कर लिया। आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। इस मामले में एक व्यक्ति ने झनकईया पुलिस को तहरीर दी थी कि 12 मार्च को उसकी 16 वर्षीय बेटी लापता हो गई थी। पुलिस टीम ने 25 मार्च को गुमशुदा किशोरी को थाना ढोलना, जिला कासगंज उत्तर प्रदेश से आरोपी गोपाल कश्यप निवासी पकड़िया निकट फाइबर फैक्ट्री के कब्जे से बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियोग में धारा 64 (1) बीएनएस व पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई। टीम में उपनिरीक्षक संतोषी नेगी, आरक्षी मो. इरफान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...