मेरठ, नवम्बर 7 -- लोहियानगर की कालोनी निवासी किशोरी 12 दिन से लापता है। थाने पर किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बेटी को बरामद कराने की गुहार लगाई। एसएसपी ने सीओ कोतवाली को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। लोहियानगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी नााबालिग बेटी को पड़ोसी बहकाकर ले गया। पीड़ित आरोपी के घर गए, उसके परिजनों से बेटी को सुपुर्द करने की गुहार लगाई। आरोपियों ने किशोरी के मां-बाप को भगा दिया। थाना लोहियानगर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। 11 दिनों से वह फतेहउल्लापुर चौकी पर चक्कर लगाकर गुहार लगा रहा है लेकिन पुलिस उसकी सुन नहीं रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...