कन्नौज, दिसम्बर 3 -- तिर्वा, संवादाता। इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम किशोरी का शव संदिग्ध हालातों में पेड़ पर लटका मिलने से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि किशोरी मंगलवार शाम से लापता थी। परिजनों ने गांव के ही कुछ लड़कों पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सरेशाम गांव में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दसवीं की छात्रा मंगलवार की शाम संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। देररात तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और उन्होंने किशोरी की तलाश में इलाके का चप्पा-चप्पा छान मारा। बावजूद इसके किशोरी का कोई पता नहीं चला। अन्त में बुधवार की सुबह पीड़ित पिता ने गांव के ही कुछ लड़कों पर पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए था...