बिजनौर, जून 4 -- घर से सुबह की सैर करने निकली किशोरी का पांच दिन बाद भी पता नहीं चला है। परिजन चिंतित हैं। वहीं पुलिस भी किशोरी की तलाश में जुटी है। मोहल्ला ठाकुरान सब्जी मंडी निवासी फकरे आलम की करीब 15 वर्षीया पुत्री तमन्ना कुछ दिन पहले से अपने घर से निजी बस स्टैंड तक की सुबह की सैर के लिए जाती थी। किशोरी 29 मई की सुबह पांच बजे घर से सैर के लिए निकली थी जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। परिजन किशोरी को तलाश रहें है। किशोरी के पिता फकरे आलम ने थाने में तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करायाt था। फकरे आलम ने बताया कि उसकी लापता पुत्री को उन्होंने अपनी सभी रिश्तेदारियों में ढूंढ़ लिया लेकिन उसका कहीं कोई अता पता नहीं चला है। परिजनों के साथ साथ पुलिस भी किशोरी की गहनता से तलाश में लगी है लेकिन पांच दिन बाद भी किशोरी का कोई सुराग नहीं लग...