मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- पानापुर। रेपुरा से बीते 12 फरवरी को लापता रूबी कुमारी (15) का शव रघई घाट पुल के समीप बूढ़ी गंडक नदी में रविवार को उपलाता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। रूबी के पिता रेपुरा निवासी निरंजन राय ने पुलिस को आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि पुत्री बीते 12 फरवरी को घर से नदी में नहाने गई थी। वहां डूबने से उसकी मौत हो गई। ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने कहा कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। इधर, विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, पैक्स अध्यक्ष सोनेलाल सहनी, मुखिया प्रतिनिधि रुद्र कुमार ने परिजनों को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...