मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो मोहल्लों से लापता एक किशोरी और एक युवती को पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ के बाद दोनों का संबंधित कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की मानें तो भगवानपुर श्रमजीवी नगर मोहल्ले से 15 वर्षीय एक किशोरी 25 मार्च से लापता थी। उसे बेगूसराय से बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने बहन के घर पर चली गई थी। वहीं दूसरी युवती दो अक्टूबर से मधुबनी इलाके से लापता थी। उसे पश्चिमी चंपारण से बरामद किया गया है। उसने भी बताया कि वह अपने मर्जी से गई थी। मामले को लेकर दोनों के परिजनों ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...