सुल्तानपुर, दिसम्बर 11 -- कूरेभार संवाददाता। कूरेभार क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो चचेरी बहनों को पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। दोनों किशोरियां बुधवार को अचानक घर से गायब हो गई थीं, जिसके बाद परिजनों में दहशत का माहौल बन गया था। किसी अनहोनी की आशंका से घबराए परिजनों ने तुरंत कूरेभार थाने में तहरीर दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विजयन्त मिश्रा ने टीम के साथ सक्रियता दिखाते हुए खोजबीन शुरू की। कुछ ही घंटों में दोनों किशोरियां मिल गईं। उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ थाने लाया गया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष विजयन्त मिश्रा ने बताया की दोनों किशोरियों को बयान के लिए न्यायालय भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...