प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 19 -- लीलापुर थाना क्षेत्र से माहभर में लापता तीन किशोरियों का पता नहीं लग सका है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद अब तक एक की भी तलाश नहीं कर सकी। लीलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी दो मार्च की दोपहर गांव में ही स्थित दुकान से सामान लेने गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। मामले में पुलिस ने मऊ जिले के मधुपुर निवासी गुडान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया लेकिन न किशोरी बरामद हुई और न आरोपित की गिरफ्तारी हो सकी। थाना क्षेत्र की ही एक नाबालिग छात्रा तीन मार्च की रात लापता हो गई। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया लेकिन अब तक छात्रा और आरोपित किसी को खोज नहीं सकी। उदयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी लीलापुर में अपनी रिश्तेदारी आई थी। नौ फरवरी की सुबह वह लापता हो गई। परिजनों ने उदयपुर थाने के पू...