आगरा, अप्रैल 17 -- कासगंज के रहने वाले और फतेहगढ़ तहसील में तैनात लापता हुए कानून गो का अभी तक पता नहीं लगा है। पीड़ित परिवार ने उनके लापता होने की रिपोर्ट फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज कराई थी। जांच में लापता कानून गो की अंतिम लोकेशन कासगंज में रेलवे स्टेशन के समीप मिली थी। पुलिस उन्हें एक नाले में तलाशने का प्रयास कर रही है। इसमें एनडीआरएफ यूनिट गाजियाबाद की मदद भी ली जा रही है। एनडीआरएफ टीम ने मंगलवार सुबह नाले को खंगाला। बता दें कि, 18 अगस्त को लापता कानून गो मनोज कुमार माहेश्वरी निवासी बिलराम गेट कासगंज फतेहगढ़ से डयूटी करके कासगंज के लिए निकले थे। इसके बाद लापता हो गए। इस मामले में 21 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। तब से ही फतेहगढ़ पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस को जांच के दौरान उनकी अंतिम मोबाइल लोकेशन कासगंज रेलवे स्टेशन क...