मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- छपार। लापता कबड्डी खिलाड़ी का शव घर के पीछे गन्ने के खेत में पड़ा मिला। छात्र ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। वहीं इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। गांव बसेड़ा निवासी अनिल कुमार के दो बच्चे 18 वर्षीय बेटा वंश काकरान और बेटी है। वंश उत्तराखंड के कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था और कबड्डी खेलता था। सोमवार को वंश परिजनों से बिना बताए कहीं चला गया। देर शाम तक भी जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार को किसान कमलेश के गन्ने के खेत के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने खेत में शव पड़ा देखा तो शोर मचा दिया। इसके बाद मौके पर ग्रामीण...