अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से परीक्षा देने गई छात्रा लापता हो गई। सुराग न लगने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। गुमशुदगी के बाद दिल्ली में नौकरी करने वाले इंजीनियर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं,पुलिस की टीमें छात्रा की बरामदगी में लगी हुई हैं। एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनकी बेटी एक इंस्टीट्यूट में एमबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। बीते जुलाई माह में वह घर से परीक्षा देने गई थी। इसके बाद घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने मोबाइल पर कॉल की तो फोन नहीं उठ सका। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। अब परिजनों को पता चला कि वह दिल्ली के एक इंजीनियर से बात करती थी। इस पर परिजनों ने आरोपी मो.इमरान निवासी लखनऊ उत्तरी के खि...