फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 7 -- फर्रुखाबाद। बिना सूचना लापता एक्स-रे टेक्नीशियन के मामले में प्रशासन सख्त होता जा रहा है। डीजी हेल्थ ने सीएमओ को एक्स-रे टेक्नीशियन से संबंधित अभिलेखों समेत लखनऊ तलब किया है। बिना सूचना के 15 दिनों से लापता एक्स-रे टेक्नीशियन विभाग के गले की फांस बनता चला जा रहा है। इस मामले में जपनद से लेकर राजधानी तक के अधिकारियो की नजरे हैं। एक तरफ सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी मोहम्मदाबाद और शमसाबाद को नोटिस भेजकर एक्स-रे टेक्नीशियन के मामले में जबाव तलब किया है। वहीं जिलाधिकारी भी लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी शमसाबाद से उपस्थिति पंजिका के अलावा अन्य अभिलेख कब्जे में ले लिए हैं। वहीं जांच पड़ताल कर रही टीम अभिलेखो में दर्ज पते पर उसे खोजने में जुटी है। फर्रुखाबाद में नियुक्ति के समय अभि...