उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव, संवाददाता। पनकी पावर स्टेशन में तैनात एक्सईएन की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद शनिवार को कानपुर पुलिस उन्नाव शहर पहुंची। यहां पुलिस टीम ने चौराहों पर लगे कैमरों के फुटेज देखे और पुलिस लाइन के कंट्रोल सेंटर से भी जानकारी जुटाई। एसओजी टीम ने नगर पालिका के ईओ से मिलकर कैमरों के डेटा से संबंधित जानकारी मांगी। मूलरूप से बलिया निवासी अतुल कुमार राय पड़ोसी जनपद कानपुर के पनकी पावर हाउस के स्टोर डिविजन में इंचार्ज हैं। वह मंगलवार को घर से नाइट ड्यूटी बताकर निकले थे। उनकी आई-10 कार तीन दिन पहले बुधवार शाम करीब चार बजे जाजमऊ गंगापुल पर खड़ी मिली थी। इससे पुल पर जाम भी लग गया था। जाजमऊ पुलिस कार को थाने ले गई थी। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालिक के रूप में अतुल कुमार राय का नाम पता चला। पुलिस ने पनकी पावर हाउस प्रबंधन क...