बिजनौर, अगस्त 25 -- बागपत निवासी लापता अमित आर्य मामले में 44 दिन बीतने के बाद पुलिस ने प्रकरण में शामिल कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। माना जा रहा है कि जल्द पुलिस मामले का खुलासा कर देगी। बागपत के छपरौली थाने के रठौडा निवासी अमित आर्य (38 वर्ष) मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मध्य गंगा नहर कालोनी में रहता था। 11 जुलाई को अमित भैंसाली बस स्टैंड से लापता हो गया। सदर बाजार पुलिस की जांच में पता चला था कि उसकी स्याऊ निवासी ज्योति से दोस्ती थी। 11 जुलाई को भी वह ज्योति से मिलने गया था। जांच में सामने आया कि ज्योति के अलावा शुभम, सचिन निवासी गांव कौशल्या थाना चांदपुर व दो अन्य के साथ मिलकर मारपीट की। मारपीट के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। रविवार को चांदपुर पुलिस ने मामले में ...