वाराणसी, फरवरी 12 -- लोहता, संवाद। कोटवा डिहवा निवासी 50 वर्षीय भाईलाल पटेल की अधजली लाश मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सरसों के खेत में मिली। उनकी आंखें फोड़ दी गईं थीं। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लहरतारा-अकेलवां मार्ग पांच घंटे जाम रखा। पत्नी उषा देवी की तहरीर पर लोहता पुलिस ने कोटवा के प्रधान पति रिजवान, अशरफ, मुराद, बदरु जमाल समेत 4 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि भाईलाल सोमवार दोपहर के वक्त घर से अकेले निकले थे। हालांकि रात आठ बजे के करीब घर आए और परिवार के अजय पटेल से फुटकर पैसे लेकर फिर चले गए। इसके बाद देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि कोटवा चौकी से थोड़ी दूरी पर सरसों के खेत में एक अधजली लाश मिली है। भाईलाल की तलाश में जुटे परिजन पुलिस चौकी पर पहुंचे। बे...