हाथरस, अगस्त 11 -- परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण कर रहे अग्निवीर की सलामती की दुआएं -जिला प्रशासन ने परिजनों से जानकारी कर नहीं ली कोई सुध -सैन्य अफसरों का सात अगस्त के बाद नहीं आया फोन हाथरस, संवाददाता। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली स्थित हर्सिल घाटी पर पिछले दिनों आसमानी आफत के चलते कई लोगों की मौत हो गई, तो वहीं तमाम लोग लापता हो गए। लापता लोगों में मुरसान के गांव करील का अग्निवीर भी शामिल है। अग्निवीर की जानकारी न मिल पाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं रविवार को परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी अग्निवीर के सुरक्षित होने की दुआएं मांगी। गांव करील निवासी सचिन पौनिया पुत्र चंद्रवीर पौनिया 30 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड राज्य की 14वीं राष्ट्रीय राइफल बटालियन में बतौर अग्निवीर के रूप में तैनात हुआ। कुछ समय से अग्निवीर की ड्यूटी हर्...