हाथरस, अगस्त 10 -- गांव करील के अग्निवीर के लापता हो जाने से परिवारीजन सदमें में है। तो वहीं लापता अग्निवीर के बचपन के मित्र मायूस हैं। परिवार के लोग व ग्रामीण अग्निवीर के सुरक्षित होने की दुआएं कर रहे है। पिछले दिनों पांच अगस्त को उत्तरकाशी के धराली की हरसिल घाटी में आई आसमानी आफत आने के बाद वहां ड्यूटी दे रहे गांव करील के अग्निवीर सचिन पौनिया लापता चल रहे है। अग्निवीर के लापता हो जाने से परिवार सहित उनके शुमचिंतकों में मायूसी छाई हुई है। परिवार के सदस्य व उनके दोस्त आदि उनकी सलामती की दुआएं कर रहे है। देश की शरहद पर सुरक्षा का था सपना गांव करील के चंद्रवीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि मेहनत करके उन्होंने अपने दोनों बच्चों को पढ़ाया जिससे कि वो आत्मनिर्भर बन सके। बचपन से ही उनके इकलौते पुत्र का सपना था कि वो आगे चलकर सेना में जाए और ...