रामगढ़, जनवरी 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनधि राजधानी रांची के धुर्वा क्षेत्र से 2 जनवरी से लापता दो मासूम भाई-बहन अंश कुमार राय और अंशिका कुमारी को सुरक्षित खोज निकालने में बजरंग दल के युवकों की सराहनीय भूमिका सामने आई है। लगातार प्रयासों और अभियान के बाद दोनों बच्चों को चितरपुर प्रखंड के पहाड़िया जहाने क्षेत्र से बरामद कर पुलिस को सौंपा गया। इस मानवीय और साहसिक कार्य के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से गुरुवार को रामगढ़ में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, सह मंत्री मनोज पोद्दार, संगठन मंत्री चितरंजन, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो और दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका किर्ति गौरव विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम...