रामगढ़, जनवरी 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड की राजधानी रांची से लापता मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका के भुरकुंडा में देखे जाने की सूचना की पुलिस जांच में पुष्टि नहीं हो सकी है। भुरकुंडा मेन रोड में दोनों बच्चों के दिखने का दावा करने वाले लोगों से पूछताछ और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बावजूद कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। बताया गया कि 02 जनवरी को रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौसीबाड़ी मल्लार टोला निवासी सुनील राय के 5 वर्षीय पुत्र अंश और 4 वर्षीय पुत्री अंशिका घर से पास की दुकान पर बिस्किट खरीदने की बात कहकर निकले थे। इसके बाद से दोनों बच्चे लापता हैं। मामले को लेकर पूरे राज्य में चिंता का माहौल है। इसी क्रम में रामगढ़ जिले के भुरकुंडा मेन रोड स्थित बिरसा बाटा नामक दुकान के स्टाफ भगवान दास और सागर बैग के दुकानदार सोनल...