खगडि़या, अगस्त 6 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के गरब्बाधार, राजधाम में सुमन कुमार उर्फ लादेन उर्फ टुट्टू के हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो बदमाशों केा गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले में अभी भी दो नामजद अभियुक्त फरार हैं। एसपी राकेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों से कहा कि हत्याकांड मामले में महेशखूंट थाना क्षेत्र के पटेलनगर राजधाम के रहने वाले महेन्द्र यादव के पुत्र ललित कुमार व मोहन पटेल के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ करिया को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के कारण सुमन कुमार की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। डाकबमों की सेवा करने के बहाने बुलाकर की हत्या: राजधाम वार्ड संख्या दो के दीपसागर सिंह के पुत्र सुमन कुमार उर्फ लादेन क ो नामजद अभियुक्तों ने रविवार की रात डा...