रुडकी, दिसम्बर 16 -- लादपुर कलां में झगड़े और फायरिंग के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। इसमें पुलिस सात लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर दोनों की जांच कर रही है। घटना के बाद एक पक्ष ने सोमवार को ही 8 लोगों पर मुकदमा लिखा दिया था। जैनपुर खुर्द और लादपुर कलां के दो परिवारों के खेत आसपास में हैं। सोमवार को खेत में दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई थी। इसमें जैनपुर के गुलजार ने लादपुर तथा हलवाहेड़ी थाना गंगनगर रुड़की के आठ लोगों के खिलाफ सोमवार में ही मुकदमा दर्ज करा दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...