सिद्धार्थ, जुलाई 4 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के पचउध गांव निवासी विजय गुप्ता पुत्र छेदी गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक बुधवार की रात गांव के कुछ लोग अपने साथियों के साथ अचानक उसके घर पहुंच गए। किसी गलतफहमी के चलते घर वालों को गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूंसे और चाकू से हमला कर दिया इससे उसे कई जगह गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का कहना है कि आरोपित जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी देकर चले गए। पीड़ित ने डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डुमरियागंज कोतवाल श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...