लातेहार, नवम्बर 11 -- बरवाडीह, छिपादोहर प्रतिनिधि। बरवाडीह के लात पंचायत भवन के प्रांगण में सोमवार को बिजली की समस्या को लेकर आम सभा की गई। अध्यक्षता पूर्व मुखिया जगसहाय सिंह ने की। आम सभा मे बिजली की समस्या के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया गया। आम सभा मे पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होने कहा कि लात पंचायत 13 गांव का पंचायत है । जिसमें बारह गांव में आज तक बिजली नही पहुंची है। उक्त गांव के लोग वर्षों से अंधेरे में रहने को विवश हैं। उस गांव के लोग ढिबरी युग में जी रहे हैं। लात पंचायत प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग 35 से 40 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है , लेकिन आजादी के बाद भी बिजली और अन्य सुविधा से ग्रामीण कोसो दूर हैं। आम सभा मे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 नवंबर को पंचायत स्तरीय टीम बिजली की समस्या को द...