रांची, जुलाई 20 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो लातेहार जिले के एक मिशनरी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले को दबाने और लीपापोती करने में लगे हैं। भाजपा ने मांग की कि इस गंभीर प्रकरण की जांच झारखंड हाईकोर्ट की जुवेनाइल जस्टिस कम पॉक्सो कमेटी की निगरानी में कराई जाए और दोषी पाए गए अधिकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। साथ ही, पीड़ित छात्राओं और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पोक्सो एक्ट की धारा 19 और 21 के तहत यौन अपराध की जानकारी मिलने पर पुलिस को 24 घंटे के भीतर मामला दर्ज करना और ...