लातेहार, दिसम्बर 18 -- लातेहार, संवाददाता। एनसीसी निदेशालय बिहार व झारखंड के तत्वावधान में वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन के प्रथम चरण का शुभारंभ गुरुवार को जिला खेल स्टेडियम से किया गया। डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन साहस, बलिदान और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष का प्रतीक है। उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को रवाना किया। यह साइक्लोथॉन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रांची के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की विरासत को सम्मान देना, युवाओं में फिटनेस, देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना है। साइक्लोथॉन टीम ने शौर्य के कदम क्रांति की ओर थीम के साथ लातेहार से मांडर तक साइकिल यात्रा...