लातेहार, जुलाई 26 -- लातेहार प्रतिनिधि। लातेहार शहरी क्षेत्र में शुक्रवार की रात पेड़ गिरने और ट्रिप होने के कारण 12 घंटे बिजली गुल रही। बिजली गुल रहने के कारण रात भर लोग परेशान रहे। बता दें कि विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की तरफ से 15-16 घंटे बिजली आपूर्ति की बात कही जा रही है, पर उपभोक्ताओं की मानें तो बिजली आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं रह गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे तक ही बिजली मिल रही है। लोगों का कहना हैं कि हल्की बारिश में ही बिजली गुल हो जाती हैं। ज्ञात हो कि जिले में मेदिनीनगर,लोहरदगा,गुमला समेत विभिन्न पावर ग्रिडों से 34 मेगावाट की बिजली आपूर्ति की जा रही है,जबकि सामान्यतः 48 मेगावाट ...