लातेहार, जुलाई 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी रविवार की सुबह लातेहार के शहरी क्षेत्र में पहुंच गया। हाथी के शहरी क्षेत्र में घुसने से वन विभाग और पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया। जंगली हाथी ने कई लोगों के घरों और बाउंड्री को नुकसान पहुंचाया है। हाथी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते हाथी को भगाने में वन विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। झुंड से अलग होकर जंगली हाथी पिछले दो-तीन दिनों से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में आतंक मचाए हुए हैं। शनिवार की देर रात को सदर प्रखंड के उपरलोटो और इचाक पंचायत के कई गांव और टोला में कई घरों को ध्वस्त किया है। इसके बाद हाथी सदर प्रखंड के बेसरा गांव के आसपास था। यहां भी हाथी ने लगभग दो ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया। हाथी के आतंक के कारण रातभर ग्रामी...