लातेहार, मई 22 -- लातेहार संवाददाता। लातेहार विधायक प्रकाश राम ने लातेहार विस क्षेत्र के लिए अपने गुरुवार को प्रतिनिधियों का मनोनयन किया है। ये प्रतिनिधि विधायक की अनुपस्थिति में विभिन्न बैठकों में विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे। विधायक ने इस संबंध में उपायुक्त को संबोधित एक पत्र जारी किया है। विधायक ने लातेहार के धर्मपुर निवासी अनिल कुमार सिंह, पिता स्व श्रीनाथ सिंह को कृषि विभाग का प्रतिनिधि मनोनित किया है। जबकि संजीव कुमार (पप्पू सिन्हा) पिता शशिभूषण प्रसाद, बालूमाथ को परिवहन विभाग, अशोक प्रसाद पिता दीनदयाल साहू, बालूमाथ को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृष्णा कुमार यादव पिता झमेंद्र यादव बालूमाथ को भूमि संरक्षण पदाधिकारी, उपेंद्र यादव पिता रामकुमार यादव ग्राम इनातू हेरहंज को खनन विभाग का पदाधिकारी मनोनीत किया है। वहीं चंदवा के कीता निवासी...