लातेहार, अगस्त 6 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार रेलवे स्टेशन पर संतरागाछी अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का नियमित ठहराव सुनिश्चित हो गया है। इस ट्रेन के ठहराव की काफी समय से स्थानीय जनता की प्रमुख मांग थी। जिसे सांसद कालीचरण सिंह ने गंभीरता से लेते हुए रेलवे मंत्रालय के समक्ष इस मामले को कई बार उठाया और अंततः मंजूरी दिलवाई। मंगलवार की सुबह 3:30 बजे लातेहार रेलवे स्टेशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने विधिवत रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में स्थानीय यात्रियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में उत्सव जैसा माहौल देखा गया। वही बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर हावड़ा आनंद बिहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर दिया गया है। जिसे लेकर सांसद ने रेलवे मंत्रालय से पूर्व में लगातार संवाद किया था।...