लातेहार, नवम्बर 22 -- लातेहार,प्रतिनिधि। आजसू पार्टी द्वारा आगामी 25 नवंबर को लातेहार में कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, जिला इकाई के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान कई नए चेहरे पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे, जिससे संगठन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आजसू पार्टी लातेहार जिला अध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि सम्मेलन में जिले में फैले भ्रष्टाचार और उससे आम जनता को हो रही परेशानियों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी लगातार जनसमस्याओं को लेकर संघर्षरत है और सम्मेलन में इन मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों ए...