लातेहार, मार्च 9 -- लातेहार, संवाददाता। पीडीजे मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय,लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्धघाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीष सह राज्य प्राधिकार अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने किया। उन्होने कहा कि सबके सहयोग से ही झारखंड में लोक अदालत के माध्यम से वादों का निष्पादन संख्या बेहतर है। उन्होंने महिला दिवस पर राज्य की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए समाज, राज्य एवं देश की उन्नति में उनके भागीदारी की सराहना की। वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में में प्री-लीटिगेषन एवं लंबित मामलों में 12 हजार पांच सौ वादों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा लगभग सात करोड़, दो लाख, 74 हजार नौ सौ चैहत्तर रूपये का सेटलमेंट किया गया। जेएसएलपीएस के तत्वावधान में स्थानीय सखी मंडल...