लातेहार, सितम्बर 1 -- लातेहार, प्रतिनिधि। रेड क्रॉस सोसाइटी लातेहार ने रविवार को ज़ालिम ग्राम में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में सदर अस्पताल के डॉक्टर सी.बी. ठाकुर के नेतृत्व में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैंप में शुगर, ब्लड प्रेशर, रक्त जांच समेत विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति महेंद्र गुप्ता, सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष बिशाल चंद्र साहू, सदस्य विष्णु गुप्ता, पवन कुमार, राजदेव प्रसाद मौजूद रहे। साथ ही सदर अस्पताल की नर्स किरण कुमारी, पूनम तिर्की और फार्मासिस्ट हीरालाल प्रसाद, शत्रुधन प्रसाद सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। रेड क्रॉस सोसाइटी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्...