लातेहार, मई 31 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 11 अंतर्गत सामुदायिक हॉल के पास जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में यहां पानी जमा हो जाती हैं। जिससे लोगों को यहां पैदल चलना दूभर हो गया है। बता दे कि सामुदायिक हॉल के पास से समाहरणालय प्रवेश द्वार तक हाल में ही सड़क निर्माण किया गया परंतु सामुदायिक हॉल के पास सड़क जर्जर है और सड़क पर गड्ढा होने के कारण जलजमाव हो जाता है। स्थानीय लोगों ने जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि समाहरणालय पहुंचने के लिए उक्त सड़क काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर लोग इसी सड़क का उपयोग करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...