लातेहार, नवम्बर 16 -- अमित कुमार लातेहार। लातेहार जिले के लिए सड़क दुर्घटना एक बड़ी समस्या बन गई है। लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाने के बाद भी सड़क दुर्घटना में कमी नहीं आ रही है, हालांकि बीते माह ऑनलाइन चालान प्रक्रिया लागू होने और जिला प्रशासन के संयुक्त नेतृत्व में लगातार चल रही वाहन चेकिंग अभियान के बाद लोग जागरूक हो रहे है,लगभग 80 प्रतिशत से अधिक लोग हेलमेट पहन कर बाइक चला हैं। इधर बता दें कि सबसे बड़ा कारण सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना बताया जाता है। कई सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट आदि नहीं लगाने की वजह से दुर्घटना घटी है। तो कहीं चालकों की लापरवाही या वाहनों की अत्यधिक स्पीड के कारण भी दुर्घटना के शिकार हुए है। जिससे कई लोगों की मौत हो चुकी। दुर्घटना में मरने वाली की सबसे ज्यादा संख्या 20 से 30 उम्र क...