लातेहार, सितम्बर 23 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र का पावन पर्व सोमवार को आरंभ हो गया। सुबह से ही घरों, मंदिरों और पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गई। भक्तों ने श्रद्धा और आस्था के साथ घट स्थापना कर व्रत-पूजन की शुरुआत की। वातावरण मां दुर्गा के जयकारों से गूंज उठा और हर जगह भक्ति व उल्लास का माहौल देखने को मिला। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विशेष महत्व होता है। पंडित त्रिभूवन पाण्डेय ने बताया कि मां शैलपुत्री की आराधना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। बताया कि पुराणों के अनुसार, शैलराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इन्हें शैलपुत्री कहा जाता है। मां शैलपुत्री वृषभ पर सवार होकर एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल पुष्प लिए भक्तों को दर्शन देती हैं। इनकी पूजा करने से साधक को स्थ...