लातेहार, सितम्बर 2 -- लातेहार प्रतिनिधि। विश्वकर्मा समाज की जिलास्तरीय एक बैठक लातेहार के कौशल विकास केन्द्र में जिलाध्यक्ष सिकन्दर शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्ध व वरिष्ठ सदस्यों ने विश्वकर्मा समाज के उत्थान करने के बारे में विस्तृत तरीके से समझाया गया। वहीं बारियातू के जीतन राणा, बरवाडीह के अर्जुन विश्वकर्मा एवं लातेहार के रविंद्र प्रसाद को प्रदेश कमेटी में स्थान दिए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए सम्मानित किया गया। वही बैठक मे जिलाध्यक्ष सिकंदर शर्मा ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड कमेटी को जल्द से जल्द विस्तार किया जाए। तभी हम मजबूत होगे। बैठक में उपस्थित विश्वकर्मा वंशजों ने निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर प...