लातेहार, दिसम्बर 31 -- लातेहार, संवाददाता। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर लातेहार जिले में उत्साह और मस्ती का माहौल बना हुआ है। जिले में युवाओं के समूह, फैमिली ग्रुप और मित्र मंडलियां स्थानीय स्तर पर डीजे और छोटे आयोजनों के साथ नए साल का स्वागत करेंगी। बड़े महानगरों की तरह यहां बाहर से किसी कलाकार को आमंत्रित नहीं किया गया है, लेकिन इसके बावजूद जिलेभर में नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न का माहौल रहेगा। खासकर पर्यटन स्थल नेतरहाट और बेतला में नए साल के मौके पर युवाओं की आवाजाही बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है। एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर कड़े सुरक्षा इंतजाम नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्दे...